Pune Hit And Run Case: Google Building के सामने Bike ने Audi को मारी टक्कर | Sawaal India Ka

  • 33:26
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2024

Pune Hit And Run Case: पुणे में एक और हिट एंड रन केस सामने आया है... यहां एक लग्जरी कार ड्राइवर ने 2 दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी... इस हादसे में रउफ अकबर शेख नाम के एक शख्स की मौत हो गई जो फूड डिलेविरी का काम करता था.. ये घटना बीती रात करीब 1 बजे पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में गूगल बिल्डिंग के सामने हुई... पहले तो कार चला रहा शख्स आयुष प्रदीप तायल फरार हो गया... लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है... साथ ही कोरेगांव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर कार को जब्त कर लिया गया है...

संबंधित वीडियो