Ajit Pawar Controversy: अजित पवार के करीबी राजेंद्र हागवाने पर बहू की हत्या का आरोप | Do Dooni Chaar

Ajit Pawar Controversy: महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के प्रमुख अजित पवार विपक्ष के निशाने पर है। निशाने पर इसलिए है क्योंकि पुणे में उनके करीबी नेता राजेंद्र हागवाने की बहू वैष्णवी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वैष्णवी का शव घर में फांसी पर लटका मिला। पुणे पुलिस ने हागावने ,उनकी पत्नी, बेटे और बेटी पर दहेज के लिए आत्महत्या को उखाणे का मामला दर्ज किया है। हालांकि वैष्णवी के घर वालों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं है बल्कि वैष्णवी को प्रताड़ित करके उसकी हत्या की गई। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने राजेंद्र हागवने के बेटे बेटी और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। 

संबंधित वीडियो