Pune Rape Case BREAKING: पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर बस के भीतर 26 साल की महिला से कथित तौर पर रेप का आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ (Pune Rape Accused Arrest) गया. करीब 75 घंटे की मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है. आखिरकार शिरूर तहसील के गुनात गांव के शिवर से पुलिस ने उसे धर दबोचा. #Pune #PuneBusRapeCase #PuneRapeCase #Maharashtra #CrimeNews #PuneNews