लद्दाख में भारत और चीन की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद देश में अलग-अलग जगहों पर चीन के साथ होने वाले व्यापार को लेकर विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है. देश में कई संगठनों ने अलग-अलग जगह पर चीन से आने वाले सामान के खिलाफ प्रदर्शन किया. मगर इसको लेकर भारत सरकार का क्या कहना है. दरअसल सरकार चीन के साथ होने वाले व्यापार को नियंत्रित करने के लिए पहले ही कई कदम उठा चुकी है.