India China Meeting: भारत और चीन ने एक महीने से भी कम समय पहले वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैनिकों की वापसी के बाद से संबंधों को सुधारने के लिए अचानक उत्साह दिखाया है. बता दें कि दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले देशों के बीच संबंध चार साल से भी वक्त पहले लद्दाख में सैन्य गतिरोध के बाद से खराब चल रहे थे. हालांकि, नवंबर से ही स्थिति में बदलाव आया है और अब एक बार फिर दोनों देश चीजों को ठीक करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और बीते वक्त की भरपाई करने की कोशिश कर रहे हैं.