नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी बड़ा प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत कई अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी हिस्सा लिया. इस प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों से जब एनडीटीवी ने बात की तो उन्होंने बताया कि हम सिर्फ इस बात से दिक्कत है कि आखिर सरकार इस कानून को लाकर किसी मुसलमान को देश से बाहर कैसे कर सकती है.