किसान देश के कई हिस्सों में नए कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. पंजाब में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी किसानों के साथ सड़क पर उतर आए. सिद्धू ने कहा कि आज पूरा पंजाब कह रहा है कि इस कानून को लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि मेरी राजनीति हल की राजनीति है. हालांकि किसान चाहते हैं कि उनका आंदोलन राजनीतिक न बन जाए.