सोनभद्र नरसंहार पीड़ितों से मिलीं प्रियंका गांधी, सरकार पर उठाए सवाल

  • 2:20
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2019
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को यूपी के सोनभद्र ज़िले के उम्भा गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने उन पीड़ित आदिवासी परिवारों से मुलाक़ात की, जिनके परिजनों की पिछले महीने हुए नरसंहार में मौत हो गई थी. प्रियंका गांधी ने इस दौरान कहा कि यहां बेकसूर लोगों पर फर्जी मुकदमे लादे गए हैं. यहां तक की महिलाओं पर भी गुंडा एक्ट लगाया गया है. उन्होंने सरकार से सारे मुकदमे वापस लेने की मांग की. पिछले महीने ज़मीन पर क़ब्ज़े के लिए यहां 10 आदिवासियों को मौत के घाट उतार दिया गया था, तब भी प्रियंका ने वहां जाने की कोशिश की थी, लेकिन बीच रास्ते में ही उन्हें रोक दिया गया था.

संबंधित वीडियो