कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कानपुर में रोड शो किया. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी वाराणसी की सीट छोड़कर कानपुर चुनाव लड़ने भेजे गए थे. उनके सामने यूपीए सरकार में मंत्री रहे और यहां के स्थानीय नेता श्री प्रकाश जायसवाल चुनाव मैदान में थे. जायसवाल 1999, 2004 और 2009 में यहां से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे लेकिन 2014 में उन्हें बुरी हार का सामना करना पड़ा. अब इस बार बीजेपी में 75 वर्ष की उम्र की सीमा के कारण मुरली मनोहर जोशी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. पार्टी ने अब यहां से सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया है.