PM Modi In Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 सितंबर 2025 को गुजरात के भावनगर में एक भव्य रोड शो किया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान पीएम ने ‘समुद्र से समृद्धि’ थीम के तहत 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें छारा बंदरगाह पर HPLNG पुनर्गैसीकरण टर्मिनल, IOCL रिफाइनरी में एक्रिलिक और ऑक्सो अल्कोहल परियोजना, 600 मेगावाट ग्रीन शू पहल, और PM-कुसुम सोलर फीडर शामिल हैं