अमेरिका में महंगाई 40 साल में सबसे अधिक है और आस्ट्रेलिया में बेरोजगारी 50 साल में सबसे कम. अमेरिका में खाने-पीने के चीजों के दाम में 10 फीसदी से भी ज्य़ादा और ईंधन के 40 फीसदी से भी ज्यादा हो गए हैं. इसके बाद भी अमेरिका में बेरोजगारी घटी है. लेकिन वहां पर लोगों ने छंटनी से बचने के लिए सैलेरी में कटौती करवाई है.