बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 109 बच्चों की मौत हो चुकी है, वहीं, पूरे बिहार में इस बीमारी से मरने वाले बच्चों की संख्या 127 पहुंच गई है. यह आधिकारिक आंकड़ा है. मीडिया में आंकड़ा तो 130 पार कर गया है. जब तक हम पूरे बिहार के हेल्थ सिस्टम और बजट को नहीं समझेंगे, बड़े सवाल नहीं करेंगे. श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कुछ वीडियो लेकर तड़क भड़क करने से कुछ नहीं होगा. आप अभी भी स्वास्थ्य से जुड़े असली मसलों से भाग रहे हैं. यह एक दिन का मामला नहीं है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज गए. इतने दिनों से इस घटना पर रिपोर्टिंग हो रही है, लेकिन कई दिनों के बाद जब मुख्यमंत्री अस्पताल जाते हैं तो उन्हें पता चलता है कि अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं और साफ सफाई ठीक नहीं है. यह तब पता चला जब मुख्यमंत्री से पहले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री जा चुके हैं. केंद्र के स्वास्थ्य मंत्री वहां जा चुके हैं. इसके बाद भी अगर अस्पताल की सफाई ठीक नहीं है और वहां पर्याप्त डॉक्टर नहीं हैं तो सवाल यही है कि इन दौरों से क्या हासिल हो जाएगा?