मछली उत्पादन के क्षेत्र में बिहार देशभर में चौथा स्थान रखता है। इस राज्य को प्राकृतिक रूप से विरासत में इतने तालाब मिले हैं कि अगर उनका इस्तेमाल सही से किया जाए तो मछली पालन के जरिए किसानों को लाखों रुपये की कमाई हो सकती है। नालंदा के दरियापुर गांव में दो लड़कों ने पारंपरिक खेती छोड़कर 40 एकड़ खेत में मछली पालन का व्यवसाय अपनाया है। जिन खेतों में कभी धान और गेहूं की खेती लहलहाती थी वहां अब मछलियां पल रही हैं।