फिल्म में काम मिलना या न मिलना, यह सब किस्मत में होता है : कैटरीना कैफ

  • 17:01
  • प्रकाशित: नवम्बर 12, 2022
भूत कई तरह के देखे जाते हैं, पर यह अलग भूत है क्योंकि यह 'फोन भूत' है. फिल्म की हीरोइन कैटरीना कैफ ने एनडीटीवी से कहा, एक फिल्म थी 'साया' इसमें मैंने एक शॉट किया. उसे करने केस बाद डायरेक्टर ने आफिस में बुलाया और कहा सॉरी आप हमारे साथ काम नहीं करेंगी. मैं मानती हूं कि यह सब आपकी किस्मत में होता है. 

संबंधित वीडियो