जेएनयू के प्रोफेसरों का कहना है कि यूनिवर्सिटी के कैंपस में पुलिस की मौजूदगी से छात्रों के साथ प्रोफेसर भी परेशान हैं। प्रोफेसरों का कहना है कि पुलिस की ऐसी कार्रवाई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रा का हनन है। उन्होंने कहा, यहां का शिक्षक समुदाय हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खतरे को लेकर चिंतित रहता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस की ताजा कार्रवाई अनावश्यक थी।