रवीश कुमार का प्राइम टाइम: अर्थव्यवस्था न उठे न सही, बेकार की बहस ही सही

  • 31:53
  • प्रकाशित: नवम्बर 23, 2020
क्या आपने बहसोत्पादन के बारे में सुना है? बहसोत्पादन एक नयी अर्थव्यवस्था का नाम है. जब अर्थव्यवस्था के मोजूदा सिद्धांतों के अनुसार उत्पादन प्रक्रिया ठप सी हो जाती है तो बहसोत्पादन के माघ्यम से अर्धव्यवस्था को रफ्तार दी जाती है. यानी बहसोत्पादन एक वैकल्पिक अर्थव्यवस्था का नाम है. इसकी खोज किसी ने नहीं की बल्कि ये अपने आप हो गया. इसके अनुसार हफ्ते या महीने के हिसाब से टॉपिक पैदा की जाती है.

संबंधित वीडियो