NDTV ऑटो शो के अड़तालीसवें एपिसोड में आप सभी दर्शकों का स्वागत है। इस एपिसोड में हम सबसे पहले बात करेंगे दो कॉम्पैक्ट SUVs की, हुंडई क्रेटा और टाटा कर्व। क्रेटा जो की सबसे कामयाब कॉम्पैक्ट SUV है और कर्व है नयी मॉडल जो देती है क्रेटा को ज़ोरदार टक्कर। फिर हम आपके लिए लेके आए हैं साप्ताहिक न्यूज़ पैकेज, जिसमें आपको सुनाएंगे ऑटोमोटिव जगत की खबरें देश और विदेश से।