India Pakistan Relations: एक ऐसे दौर में जब पड़ोसी देश पाकिस्तान की माली हालत काफ़ी ख़राब है, महंगाई चरम पर है और लोग बिजली, पानी, जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं, पहलगाम में आतंकी हमले के मुद्दे पर भारत के साथ उसने बड़ा टकराव मोल ले लिया है. भारत ने इस हमले के लिए ज़िम्मेदार आतंकियों और उन्हें समर्थन देने के लिए ज़िम्मेदार पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई का फ़ैसला किया है. कार्रवाई कब, कहां और कैसे होगी इसका फ़ैसला भारत ने सेना पर छोड़ दिया है. ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि पाकिस्तान की जो आर्थिक हालत है उसमें अगर युद्ध होता है तो वो भारत के सामने कितना टिक पाएगा. पाकिस्तान के पास बमुश्किल दो महीने के आयात के लिए भी पैसा नहीं है. ऐसे में आज हम तुलना करेंगे भारत और पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति की जिसमें पाकिस्तान कहीं टिकता नहीं दिख रहा है.