India Becomes Fourth Largest Economy: भारत आधिकारिक तौर पर जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. NITI आयोग के CEO बी वी आर सुब्रमण्यम ने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के आंकड़ों के हवाले से शनिवार, 25 मई को यह बात कही. सुब्रमण्यम ने कहा, "केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी ही हैं, जो भारत से बड़े हैं और जो योजना बनाई गई है और जो सोचा जा रहा है, अगर उस पर हम कायम रहें, तो 2.5-3 सालों में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे."