Kota News: कोटा में कोचिंग छात्रा के सुसाइड का मामला सामने आया है। नीट की तैयारी कर रही स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। घटना महावीर नगर थाना क्षेत्र की है। स्टूडेंट जीशान जहां जम्मू कश्मीर की रहने वाले थी। जो एक महीने पहले ही नीट की पढ़ाई के लिए कोटा आई थी। वो महावीर नगर प्रताप चौराहे के पीछे किराए के मकान में रह रही थी। पुलिस ने स्टूडेंट के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है। और परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा महावीर नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।