Gold Price: ऐसे दौर में जब दुनिया में कम से कम दो मोर्चों पर आमने-सामने का युद्ध चल रहा है, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक तीसरे वैश्विक मोर्चे पर युद्ध तेज़ कर दिया... ये है ट्रंप का टैरिफ़ वॉर जो किसी भी अन्य युद्ध से ज़्यादा नुक़सान दुनिया को पहुंचा रहा है... ट्रंप को लगता है कि दुनिया के तमाम देश अमेरिका की दरियादिली का फ़ायदा उठाकर उसे आर्थिक नुक़सान पहुंचाते रहे हैं... यही वजह है कि सत्ता में आने के साथ ही ट्रंप ने टैरिफ़ यानी सीमा शुल्क लगाकर हर देश को सबक सिखाना शुरू कर दिया... दुनिया का कोई इलाका इसके असर से नहीं बचा... ये अलग बात है कि चीन को लेकर ट्रंप सबसे ज़्यादा सख़्त हैं और बाकी देशों के साथ थोड़ी नरमी दिखाते हुए कुछ मोहलत दे रहे हैं... लेकिन ट्रंप के मिज़ाज का कोई ठिकाना नहीं... और नाज़ुक मिज़ाज बाज़ार इसी वजह से गिरता,उठता,पड़ता जा रहा है... दुनिया भर के बाज़ारों में इस अस्थिरता का एक असर ये हुआ है कि सोना मज़बूत हुआ है...