Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर में बीते दिनों एक बुज़ुर्ग चरवाहे के साथ एक लड़की का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस मामले में जैसलमेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी लड़की और उसके लिव इन पार्टनर को यूपी के नोएडा से गिरफ्तार किया है...खबरों के मुताबिक जैसलमेर में 4 मई को टूरिस्ट बन घूमने गए लड़का-लड़की ने कार में बैठकर अश्लील वीडियो बनाया गया. इसके बाद उस वीडियो को अश्लील साइट पर डाल दिया गया. इसके बाद बुज़ुर्ग की तस्वीर पूरे इलाके में वायरल हो गई..जबकि लड़की को ब्लर कर दिया गया था... पीड़ित की ओर से FIR दर्ज की गई...विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया...दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने IT एक्ट के तहत नॉन बैलेबल धाराए और मानहानि की धाराएं भी लगाई हैं...दोनों आरोपी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं...बताया जा रहा है कि लड़की को सालाना 25 लाख का पैकेज मिलता था...