भारतीय शास्त्रीय संगीत गायिका किशोरी अमोनकर अब हमारे बीच नहीं हैं. उनका होना तो तब भी नहीं था, जब वो थीं, मगर जिनके लिए थीं, वो उन तमाम पलों को याद कर रहे हैं, जिनमें उन्होंने किशोरी अमोनकर को गाते-गाते देवत्व की तरफ जाते हुए देखा.(साभार : श्रीराम भारतीय कला केंद्र)