25 अगस्त को भारत की विदेश सचिव सुजाता सिंह सचिव स्तर की बातचीत के लिए इस्लामाबाद नहीं जाएंगी। भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ये एलान किया। भारत को पाकिस्तान उच्चायुक्त का तथाकथित हुर्रियत नेताओं से मिलना नाग़वार गुज़रा है। हालांकि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी यही कहा है कि दोनों देशों के बीच किसी बड़ी पहल के मौके पर हुर्रियत नेताओं से मुलाकात होती रही है। तो फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि भारत ने हुर्रियत नेताओं से मुलाकात को इतनी तवज्जो दे दी।