पिछले बजट में सरकार ने दावा किया था कि मार्च 2017 तक 14 करोड़ फार्म होल्डिंग को सॉयल हेल्थ कार्ड के दायरे में लाया जाएगा. नए बजट में सरकार ने नहीं बताया है कि 14 करोड़ का लक्ष्य पूरा हुआ है या नहीं. पिछले बजट में भी कहा था कि एक मई 2018 तक सभी गांवों को बिजली से जोड़ देंगे. इस बजट में भी कहा कि हम सही दिशा में है. प्राइम टाइम के आज के ऐपिसोड में देखिए आज पेश किए गए बजट पर एक खास चर्चा...