बुनियादी रूप से औरतों की लड़ाई अपने धर्म से कम, मर्दों से ज़्यादा है. कॉरपोरेट कंपनियों का कौन सा धर्म है, जहां महिला सीईओ को मर्द सीईओ से कम वेतन दिया जाता है और हम अखबार में यह समाचार पढ़कर सो जाते हैं. संविधान से सारे अधिकार मिलने के बाद भी कौन सी धर्म की औरतें हैं, जिनके जींस और स्कर्ट पहनने पर ऐतराज़ जताते हैं.