हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र की आत्महत्या मामले में बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ने दावा किया कि वे सभी तथ्यों को जानने और उनकी पुष्टि करने के बाद प्रेस को संबोधित कर रही हैं। विश्वविद्यालय ने जो जानकारी दी है उसके आधार पर वे सिर्फ तथ्यों को रखने जा रही हैं। लेकिन उनके कई तथ्यों को लेकर चंद घंटे में ही अलग दावे किये जाने लगे और मामला यहां तक पहुंच गया कि रात होते होते यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और अधिकारियों के एससी एसटी फोरम ने एक बयान जारी कर कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तथ्यों को तोड़ा मरोड़ा है।