जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि बिहार "डबल इंजन" सरकार होने के बावजूद विकास के मामले में पिछड़ रहा है. तेजस्वी ने यह भी कहा था कि भाजपा केवल सत्ता की भूखी है और जनता की चिंताओं की उपेक्षा करती है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा था, "बिहार बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई और भ्रष्टाचार में नंबर वन है. अपराध में भी बिहार नंबर वन है. केंद्र और राज्य में सरकार होने के बावजूद कुछ भी ठीक नहीं किया गया है..