बिहार की सियासत में लालू यादव परिवार का नया ड्रामा! रोहिणी आचार्य ने 11 दिसंबर 2025 को X पर पोस्ट कर लिखा - "हर बेटी को मायका एक सुरक्षित घर होना चाहिए"। क्या ये पोस्ट राबड़ी आवास छोड़ने के बाद वापसी का इशारा है? नवंबर में चुनाव हार के बाद रोहिणी ने रोते हुए घर छोड़ा था और राजनीति छोड़ने का ऐलान किया था।