Uttarakhand के पुलिसवाले नए रंग में दिखेंगे, ख़रीदी जा रही हैं Harley Davidson जैसी Superbike

 

उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) अब बिल्कुल नए रंग में दिखने वाली है. राज्य पुलिस के जवान अब हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) जैसी सुपर बाइक्स (Superbike) पर दिखेंगे. माना जा रहा है कि इससे उन्हें अपराधियों को पकड़ने में रफ़्तार मिलेगी. पहले चरण में 8 बाइक्स ख़रीदी जाएंगी

संबंधित वीडियो