सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कोपरेटिव बैंक के मामले में जनहित याचिका सुनने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने याचिकार्ता से कहा है कि हाईकोर्ट जाएं. सरकार के वकील ने कहा कि इस मामले में ईडी ने 88 संपत्तियों को ज़ब्त किया है. कार्रवाई चल रही है. याचिकाकर्ता बेल आउट पैकेज की मांग कर रहा था. मुरलीधर का निधन हो गया. उनका भी पंजाब एंड महाराष्ट्र कोपरेटिव बैंक में अकाउंट था. बेटे ने बताया कि बायपास सर्जरी होनी थी मगर पैसे पीएमसी बैंक में फंसे थे. इस वजह से सर्जरी नहीं हो सकती. इस बैंक में अलग-अलग अकाउंट में 80 लाख जमा हैं. मुरलीधर का निधन हो गया. इसके पहले भी तीन और लोगों के निधन की खबरें आईं. संजय गुलाटी, फत्तू मल पंजाबी, डॉ. निवेदिता बिजवानी की मौत हो गई. पैसे न मिलने के तनाव के कारण. निवेदिता का इस बैंक में एक करोड़ रुपया जमा था. पुलिस मौत को इस कारण से नहीं जोड़ती है.