PMC खाताधारक फिर सड़क पर, 11 महीनों से अपने पैसों के लिए लड़ रहे हैं

  • 3:56
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2020
पीएमसी बैंक के खाताधारक अभी तक परेशान है. 11 महीनों का वक्त बीत चुका है और उनके पैसे उन्हें अभी तक नहीं मिल पाए है. अब तक 62 खाताधरकों की मौत हो गई है. आपको याद होगा कि 8-9 महीने पहले जब चुनाव हुए थे तो बहुत वादे हुए थे इस मुद्दे को जल्द सुलझा लिया जाएगा. लेकिन अभी तक ये मामला जस का जस है. ये लोग लगातार आरबीआई के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर कोई उपाय निकालने की मांग कर रहे हैं.

संबंधित वीडियो