पीएमसी बैंक घोटाला मामले में 8वें पीड़ित खाताधारक की मौत हो चुकी है. लंग्स इंफ़ेक्शन से गुज़र रहे एंड्र्यू लोबो की हालत अकाउंट फ़्रीज़ होने के बाद और बिगड़ती गई. इलाज के लिए पैसे नहीं निकाल पा रहे थे. इधर 6 महीने में 50,000 रुपए निकालने की अनुमति आरबीआई ने दी है लेकिन विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. अब तक 8 खाताधारकों की मौत से गुस्साए पीएमसी खाताधारक आरबीआई के बहार लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अब छह माह की अवधि में बैंक से 50 हजार रुपये निकालने की अनुमति दे दी है. इधर घोटाले की जांच कर रही मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने अदालत से वाधवा की वसई, नालासोपारा, विरार और दूसरी संपत्तियों को नीलाम करने की इजाजत मांगी है जिसकी कीमत 3500 करोड़ के करीब है.