प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ बुधवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''मुझे यहां आकर अपार खुशी हो रही है. यह संभव हुआ है राष्ट्रपति पुतिन के निमंत्रण से. मैं व्लादिवोस्तोक आने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री. यह संयोग है कि राष्ट्रपति पुतिन और मेरे बीच भारत और रूस का 20वां वार्षिक समिट हुआ है. 2001 में ऐसा पहला समिट हुआ था. उस समय पुतिन रूस के राष्ट्रपति थे और मैं अटल जी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर आया था. इसके बाद हम दोनों की दोस्ती का सफर तेजी से आगे बढ़ा है.''