बंगाल के सियासी रण में बीजेपी और टीएमसी के बीच चुनावी जंग तेज होती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल के दौरे पर हैं तो गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा राज्य में पहली बार सरकार बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं . इन सबके बीच ममता बनर्जी भी अपनी रैलियों में इन्हें जवाब देने में पीछे नहीं रह रही हैं.