PM Modi China Visit: दुनिया का सियासी और आर्थिक समीकरण तेजी से बदल रहा है! इस वक्त पूरी दुनिया की नजरें भारत के प्रधानमंत्री मोदी और चीन पर टिकी हैं, क्योंकि एक मंच पर मोदी, जिनपिंग और पुतिन मिलने वाले हैं, और वे एक 'बहुत बड़ा प्लान' बनाने जा रहे हैं। इस वीडियो में हम विश्लेषण करेंगे कि कैसे ट्रंप द्वारा टैरिफ का जो तीर छोड़ा गया था, उसे मोदी ने एक 'आपदा' को 'अवसर' में बदल दिया है। पहले जापान के साथ मिलकर तकनीक और बुलेट रफ्तार की डील, और अब जिनपिंग और पुतिन के साथ मिलकर दुनिया का पूरा समीकरण बदलने की तैयारी है। क्या यह नई धुरी अमेरिका और ट्रंप की टेंशन बढ़ाएगी? क्या टैरिफ पर ट्रंप को चीन से करारा जवाब मिलने वाला है? इन सभी सवालों के जवाब और ग्लोबल जियोपॉलिटिक्स के बदलते समीकरणों को समझने के लिए देखें यह पूरा वीडियो!