Delhi Police का डबल एनकाउंटर: 24 घंटे में 4 Gangster Arrested, छावला फायरिंग केस में पर बड़ा धावा!

  • 2:33
  • प्रकाशित: अगस्त 31, 2025

Delhi Encounter News: दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे में दो एनकाउंटर कर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और वेंकट गर्ग गैंग के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया! पहले रोहिणी सेक्टर-28 में हर्षदीप (20, अंबाला) और नवीन धीमान (24, पानीपत) को, फिर जाफरपुर कला में नवीन उर्फ भंजा (25, रोहतक) और अनमोल कोहली (26, अंबाला) को पैर में गोली मारकर पकड़ा। ये सभी छावला इलाके में 28 अगस्त को सुखवीर के फार्महाउस पर 15 राउंड फायरिंग (5 करोड़ की फिरौती के लिए) के आरोपी हैं 

संबंधित वीडियो