PM Modi China Visit: चीन और रूस के बाद भारत का एक मंच पर आ जाना पश्चिम के लिए बड़ी चुनौती बनने जा रहा है और यही वजह है कि पीएम मोदी के चीन पहुंचने के बाद से ही न्यू वर्ल्ड ऑर्डर की चर्चा तेज हो गई है SCO की बैठक से पहले पीएम मोदी और जिनपिंग ने दुनिया को जो संदेश दिया है वो यही इशारा कर रहा है