Manali Floods: हिमाचल प्रदेश के पर्यटन व्यवसाय की बैक-बोन कुल्लू और मनाली को माना जाता है लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते मनाली के 4000 होटल में सन्नाटा है और लोग बेरोजगार. करोड़ों के होटल में कैसे पसरा है सन्नाटा और स्थानीय लोगों को कैसे उठाना पड़ रहा है नुक़सान. देखिए रवीश रंजन शुक्ला की ग्राउंड रिपोर्ट…