PM Modi-Xi Jinping की मुलाकात के बाद चीन का बड़ा बयान: आपसी सहयोग पर राजी | SCO Summit 2025

  • 2:45
  • प्रकाशित: अगस्त 31, 2025

PM Modi Xi Jinping Meeting: SCO शिखर सम्मेलन के साइडलाइन्स पर पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद चीन की तरफ से बड़ा बयान आया है। जिनपिंग ने कहा कि दोनों देश आपसी सहयोग के लिए राजी हैं, चाहे वो डिस्कशन, टैरिफ, व्यापार या किसी भी मामले में हो। उन्होंने भारत-चीन को पुरानी सभ्यताएं और दो बड़ी शक्तियां बताते हुए सहयोग से रिश्तों को आगे बढ़ाने की बात कही। यह बयान नॉर्मलाइजेशन की दिशा में जाता दिखता है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि चीन कहता कुछ है, करता कुछ और। ट्रस्ट डेफिसिट बहुत ज्यादा है - 1993-96 के कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेजर्स का उल्लंघन कर 2020 में कोविड के दौरान 50-60 हजार सैनिक तैनात किए, गलवान क्लैश, डॉकलाम स्टैंडऑफ (2017), 2014 में जिनपिंग के भारत दौरे के दौरान बॉर्डर इंक्रोजन 

संबंधित वीडियो