Bird Flu के खतरे से बंद हुआ Delhi का Zoo, जानिए कितनी बड़ी है H5N1 की चिंता? | NDTV India

  • 10:51
  • प्रकाशित: अगस्त 31, 2025

Bird Flu: दिल्ली का नेशनल जू फिलहाल आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। दो पेंटेड स्टॉर्क्स की मौत के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। H5N1 वायरस पाए जाने के बाद प्रशासन ने ज़ू को अगली सूचना तक बंद कर दिया है। रविवार के दिन कई लोग यहां घूमने आए थे लेकिन निराश होकर लौटना पड़ा। 

संबंधित वीडियो