PM Modi ने पूरा किया Pakistan में आतंकियों को मिट्टी में मिला देने का वादा : BJP | Operation Sindoor

Operation Sindoor: बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'पीएम मोदी पहलगाम हमले के वक्त सऊदी दौरे पर थे. वह तुरंत भारत लौटकर आए. उन्होंने जनता की बात को सुना. जनता ने उस समय मांग रखी थी कि हमें इसका बदला लेना है. पीएम मोदी ने बिहार की भूमि से वादा कि कि आतंकवाद के खिलाफ वार होगा. बदला ऐसा लिया जाएगा जो आतंकवादियों की कल्पना से परे होगा. ऑपरेशन सिंदूर में जो बदला लिया गया, वह आतंकवादियों की कल्पना के बाहर का बदला था. पीएम ने कहा था कि हम घुसकर मारेंगे और आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिलाएंगे. पीएम मोदी के फैसले और सेना के अदम्य साहस से आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया गया.'

संबंधित वीडियो