प्राइम टाइम: पीएम मोदी विरोध का आधार नहीं समझना चाहते-वृंदा करात

  • 32:28
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2020
नागरिकता कानून को लेकर देश के तकरीबन हर हिस्से में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली से लेकर मुंबई तक लोग सड़कों पर हैं और मांग कर रहे हैं सरकार इस कानून को वापस ले. इस मामले पर सीपीएम नेता वृंदा करात ने प्राइम टाइम में कहा कि पीएम अगर संसद की इज्जत की बात करते हैं तो यह भी समझना होगा कि संसद की इज्जत तब और बढ़ती है जब दिखाई देता है संसद संविधान के आधार पर चलाई जा रही है. और जिस दिन यह भावना बन जाती है आम लोगों में कि संसद का और बहुमत का दुर्पोयग करके उसी संविधान पर हमला किया जा रहा है जिस संविधान की शपथ लेकर मंत्री बने हैं.

संबंधित वीडियो