आज से भारत के दूसरे सबसे ज़्यादा आबादी वाले राज्य महाराष्ट्र में प्लास्टिक पर बैन लग गया है. और कल यानी रविवार से कोई भी प्लास्टिक का इस्तेमाल करता पाया जाता है तो उसे जुर्माना देना पड़ेगा.महाराष्ट्र सरकार ने प्लास्टिक बैन को लेकर 23 मार्च को एक अधिसूचना जारी की.जिसके बाद कोर्ट ने महाराष्ट्र में प्लास्टिक उत्पादों को रखने के लिए तीन महीने तक के लिए राहत दे दी. जो समय कल ख़त्म हो गया. अब कल से अगर कोई बैन के बावजूद प्लास्टिक रखी पाई गई तो पहली और दूसरी बार में 5 हज़ार और 10 हज़ार रुपये का जुर्माना लगेगा.जबकि तीसरी बार में सीधे ये जुर्माना 25 हजार रुपये हो जाएगा. इसके अलावा तीन महीने की जेल भी हो सकती है.