समुद्री लुटेरों ने माल्टा के जहाज को किया अगवा. जानिए पूरी कहानी

  • 2:25
  • प्रकाशित: दिसम्बर 16, 2023

भारतीय नौसेना वाणिज्यिक माल्टा जहाज को बचाने के लिए आगे आई है जिसका कथित तौर पर अरब सागर में अपहरण कर लिया गया है. मेडे की चेतावनी मिलने के बाद, भारतीय नौसेना ने तुरंत अपने युद्धपोत को एमवी रूएन की सहायता के लिए निर्देशित दिया. माल्टा की मदद के लिए भारतीय नौसेना के एक समुद्री गश्ती विमान और एंटी पाइरेसी गश्त पर तैनात युद्धपोत को तुरंत डायवर्ट कर दिया गया है. 

संबंधित वीडियो