पेगासस स्पाईवेयर विवाद में एक नया खुलासा हुआ है. 'द वायर' ने इस इजरायली स्पाईवेयर से जुड़े अपने नए खुलासे में कहा है कि साल 2019 में कर्नाटक की जनता दल सेकुलर-कांग्रेस सरकार से जुड़े फोन नंबर संभावित टारगेट थे. 'द वायर' की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई 2019 में जेडीएस-कांग्रेस की सरकार के गिरने और बीजेपी की सरकार बनने का इस कथित जासूसी से संबंध है. उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के निजी सचिवों के फोन नंबर को कथित तौर पर संभावित लक्ष्य के रूप में चुना गया था. 'द वायर' का कहना है कि इन नंबरों को तब देखा गया जब नंबरों के रिकॉर्ड की समीक्षा की जा रही थी जिनमें इजरायल के एनएसओ ग्रुप के एक भारतीय ग्राहक को दिलचस्पी थी. एनएसओ ग्रुप का दावा है कि वह पेगासस स्पाईवेयर को केवल सरकारों को ही बेचता है.