Parliament Winter Session: 'भौं-भौं...' कुत्ता विवाद पर रेणुका चौधरी का अलग ही रूप | BREAKING NEWS

  • 8:38
  • प्रकाशित: दिसम्बर 03, 2025

Parliament Winter Session: संसद भवन परिसर में अपनी गाड़ी में कुत्ता लाने के बाद कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी घिरती दिख रही हैं. कहा जा रहा है कि राज्यसभा में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जा सकता है. हालांकि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस विवाद पर तंज कसते हुए कहा था कि लगता है कि आजकल चर्चा का विषय यही हो गया है. रेणुका से जब आज संसद परिसर में ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने भौं..भौं कहते हुए और क्या बोलूं. उनसे जब पूछा गया कि जब उनके खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव आएगा तब देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि जब आएगा तब वह इसका मुंहतोड़ जवाब देंगी. #parliamentwintersession #renukachoudhary #dogcontroversy #congressmp #loksabha #rajyasabha #bjpreaction #parliamentrow #breakingnews #delhipolitics #breakingnews #ndtvindia

संबंधित वीडियो