कोरोना को देखते हुए संसद के मानसूत्र सत्र के लिए विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि अगस्त के अंत तक मानसूत्र सत्र शुरू हो सकता है. सितंबर के पहले हफ्ते तक सत्र चल सकता है. मानसून सत्र को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं. जिसके तहत, पहले चार घंटे लोकसभा चलेगी और बाद के 4 घंटे राज्यसभा बैठेगी. पूर्व सांसद और पत्रकार सेंट्रल हॉल नहीं जा सकेंगे. कार्यवाही खत्म होने के बाद सांसद रूक नहीं सकेंगे.