BJP Vs Congress: संसद (Parliament Session 2024) के दोनों सदनों में आज भी हंगामा हो रहा है. बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट आई है. इसे लेकर घायल सांसद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने धक्का एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया. राहुल गांधी के धक्के के चलते सांसद मुकेश राजपूत भी आईसीयू में भर्ती हैं. बीजेपी के सांसद किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि संसद कुश्ती का मैदान नहीं है. किस कानून के तहत राहुल गांधी ने सांसदों पर हमला किया. राहुल को सभी ने सांसदों को पीटते देखा है. संसद में भारी हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.