Cyclone DANA से Bengal से Odisha तक दहशत, क्या बोले मौसम विभाग के DG?

  • 4:12
  • प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2024

Cyclone Dana Update: चक्रवाती तूफान 'दाना' की वजह से ओड‍िशा से लेकर पश्च‍िम बंगाल तक में तबाही मचने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान के आज देर रात ओडिशा के धामरा पोर्ट पर टकराने का अनुमान है. इसके बाद 120 क‍िलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग के डायरेक्‍टर मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि भारी बार‍िश होगी, समुद्र में तूफानी लहरें चलेंगी. पश्च‍िम बंगाल, ओड‍िशा से लेकर ब‍िहार के कुछ इलाकों में तेज बार‍िश होने का अनुमान है. हमारे संवाददाता राजीव रंजन ने बात की मौसम विभाग के डीजी से, सुनिए उन्होंने क्या कहा.

संबंधित वीडियो